PM Modi बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, कार्यक्रम की CM Mohan Yadav ने दी जानकारी

Feb 23, 2025

छत्तरपुर, 23 फरवरी 2025: पीएम मोदी (Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं....यहां वह बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कैंसर अस्पताल (Cancer hospital) की आधारशिला रखेंगे...इसके लिए व्यस्था पूरी कर ली गई गहै...सड़कों को स्वागत के लिए सजाया गया है...पोस्टर लगे हैं तो वहीं भगवा झंडे लहरा रहे हैं...सीएम मोहन यादव भी इस दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं...